बिहार के बेगूसराय में शादी से लौट रहे बारातियों के साथ दर्दनाक हादसा, 4 की मौत... पांच घायल।। Road Accident

Sunday, Mar 23, 2025-10:36 AM (IST)

Begusarai Road Accident: बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार बाराती की मौत (Four baraatis died) हो गई तथा पांच अन्य घायल (Injured) हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। उपमंडल पुलिस अधिकारी (नगर) सुबोध कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तेज रफ्तार जीप रविवार तड़के करीब चार बजे लाखो थाने के अंतर्गत खातोपुर चौक के निकट डिवाइडर से टकरा गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।'' 

सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग एक बारात में शामिल होकर साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र से लौट रहे थे। वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है तथा मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static