Ramgarh News: मां ने डांटा तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया सब ठीक

Wednesday, Oct 29, 2025-03:20 PM (IST)

Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने दामोदर नदी में छलांग लगा दी। राहत की बात यह है कि लोगों ने युवती को सुरक्षित बचा लिया।

बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद और मां की डांट से नाराज होकर युवती दामोदर पुल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार युवती खड़ी होकर कुछ देर तक नदी की ओर देखती रही, फिर कूद गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर युवती की मदद की। उसे सुरक्षित बचाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।

पुलिस के सामने युवती ने कहा कि उसने मां की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया था। पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static