चतरा में रहस्यमयी चोरी! सोती मां के बगल से अचानक नवजात गायब, पुलिस ने जंगल से ढूंढा अहम सुराग

Friday, Dec 12, 2025-10:44 AM (IST)

Chatra News: झारखंड के चतरा में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब सोती मां के पास से अचानक नवजात गायब हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जंगल से नवजात का कपड़ा मिला
मामला जिले के लावालौंग के कदहे गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां रात को सो रही महिला के पास ही उसकी नवजात बच्ची सो रही थी। कुछ देर बाद जब महिला उठी तो उसने देखा कि उसकी बच्ची गायब है जिसके बाद आसपास देखा गया, लेकिन बच्ची का कुछ भी पता नहीं चला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग दिशाओं में निकलकर बच्चे की खोज में जुटी हुई हैं। जंगल से नवजात का कपड़ा मिला है।

नवजात की मां का रो-रोकर बुरा हाल
चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े पुराने मामलों को भी खंगाला जा रहा है ताकि किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता की संभावना पर विचार किया जा सके। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि देर रात गांव के बाहरी हिस्से में कुछ लोगों की संदिग्ध आहट सुनी गई थी। वहीं, नवजात की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static