हे भगवान! चोरों ने रेलवे अधिकारी को भी नहीं छोड़ा, सरकारी आवास से पंखा चुराकर भाग रहे थे चोर, सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा; फिर...

Saturday, Dec 06, 2025-04:35 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चोरों ने रेलवे अधिकारी के सरकारी आवास में चोरी करने की कोशिश की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया है।

दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस
मामला जिले के रांगाटांड़ स्थित का है। बताया जा रहा है कि यहां रेलवे अधिकारी के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी करने की कोशिश की। दो युवक बाउंड्री वॉल फांदकर बंगले परिसर में घुसे और पंखा चोरी कर भागने लगे। सुरक्षा गार्ड ने मौके पर एक युवक को पकड़ लिया। वहीं, अन्य युवक भागने में सफल रहा। वहीं, युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मामले में गार्ड ने बताया कि वह रात में ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान दो युवक बाउंड्री वॉल फांदकर बंगले परिसर में घुसे और पंखा चोरी कर भागने लगे। पीछा करने पर एक युवक पकड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static