गढ़वा में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण, दूसरे गांव से पानी लाने के चक्कर में बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

5/6/2024 10:35:03 AM

Garhwa (अभय तिवारी): झारखंड के गढ़वा में पानी की घोर समस्या हो रही है। पानी लाने के चक्कर में गांव के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पेयजल स्वक्षता विभाग की उपलब्धि फेल हो रहा है। रिपोर्ट भेजकर सरकार को भी गुमराह करते हैं जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण को भुगतना पड़ता है।

PunjabKesari

गढ़वा जिले के झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर में बहने वाली जीवन दायिनी कहे जाने वाली कन्हर नदी गोदरमाना वासियों के लिए वरदान से कम नहीं है, वहीं शुरुआती गर्मी में ही नदी सूख जाने की वजह से चुटिया पंचायत वाशियों की चिंता बढ़ गई है। कई चापानल, जल मीनार खराब पड़ा है। पानी लेने के लिए लोगों को दूसरे गांव 1 से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। जलसंकट की समस्या पर कोई सुध लेने वाला नहीं है।

PunjabKesari

वहीं गोदरमाना में ही लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी पेयजल विभाग के द्वारा पानी टंकी का काम धीमी होने के कारण ग्रामीणों को पानी इस साल भी नहीं मिल पाया है। पानी टंकी केवल हाथी का दांत बनकर रह गई है। जल संकट का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि नदी में चुवाड़ी खोद कर पानी पीने और नहाने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। पानी के समस्या के कारण स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। पानी लाने के चक्कर में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आखिर में इसका जिम्मेदार कौन विभाग या अधिकारी है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static