पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर गढ़वा SP ने किया निरीक्षण, लोगों से की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील

5/2/2024 10:53:31 AM

पलामू: पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कई अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्र धुरकी के क्षेत्रों में निरीक्षण किया। आगामी लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर बूथों का भी निरीक्षण किया। वहीं चेक पोस्ट एवं पुलिस के रहने के लिए बना अवसान की जगह का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान पांडेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर सीमावर्ती क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों को गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि चुनाव में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो इसके लिए हम लोग एक रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं।

एसपी ने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के लोगों से मेरा अपील है कि भयमुक्त होकर मतदान करें। मतदान करना मतदाता का मौलिक अधिकार है। जितना अधिक मतदान होगा उतना ही जिला का ग्राफ बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static