जामताड़ा में पलटी अनियंत्रित पिकअप वैन, 1 मजदूर की मौत, अन्य 17 घायल

Sunday, Oct 03, 2021-06:16 PM (IST)

 

जामताड़ाः झारखंड में जामताड़ा जिले के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह पुस्तकालय के समीप एक पिकअप वैन के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के ख़रीओडीह से 17 मजदूर ढलाई का कार्य करने नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदाहा जा रहे तभी मंझलाडीह के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मलोती हेम्ब्रम(13)वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा 17 मजदूर घायल हो गए।

घायलों को निकट के नारायणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static