International Workers'' Day: CM हेमंत ने राज्यवासियों को मजदूर दिवस की दी बधाई, कहा- सरकार श्रमिक भाइयों-बहनों के साथ हमेशा खड़ी
Thursday, May 01, 2025-04:22 PM (IST)

International Workers' Day: पूरे देश में आज यानी गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Workers' Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत ने लिखा, ''देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घुमाने में हमारे श्रमिक भाइयों एवं बहनों की अथाह मेहनत और अथक संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमारे सभी श्रमिक भाइयों-बहनों के साथ हमेशा दृढ़ता के साथ खड़ी है अबुआ सरकार। आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।''
बता दें कि हर साल 1 मई को पूरी दुनिया में "मजदूर दिवस" (Labor Day 2025) या "अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मई दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। यह दिन मजदूरों और श्रमिकों के समर्पण, अधिकारों और संघर्षों को समर्पित है। इस दिन मजदूरों के अधिकारों के लिए लोगों को और खुद मजदूरों को भी जागरूक करने की कोशिश की जाती है।