स्पेन के बार्सिलोना में CM हेमंत का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, प्रतिनिधिमंडल सरकारी अधिकारियों व निवेशकों के साथ करेगा बैठक

Sunday, Apr 20, 2025-01:01 PM (IST)

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते शनिवार की सुबह स्पेन के शहर बार्सिलोना पहुंचे। इस दौरान सीएम हेमंत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एक्टिंग काउंसेल जेनरल अर्शा ने सीएम हेमंत को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

सीएम हेमंत के नेतृत्व में झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन के प्रतिष्ठित संस्थानों और भारतीय प्रवासी समुदाय के उद्यमियों से मुलाकात की। खासतौर पर बार्सिलोना के नामी ‘फिरा बार्सिलोना’ और विश्व विख्यात फुटबॉल क्लब ‘एफसी बार्सिलोना’ के साथ हुई बैठक चर्चा का केंद्र रहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘फिरा बार्सिलोना’ के साथ झारखंड में संभावित एक्सपो, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विचार-विमर्श हुआ। ‘एफसी बार्सिलोना’ के साथ खेल और युवा विकास को लेकर सहयोग की संभावना पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री सोरेन ने प्रवासी भारतीय उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्टार्टअप इकोसिस्टम और प्राकृतिक संसाधनों पर प्रकाश डाला।

जानकारी के मुताबिक झारखंड प्रतिनिधिमंडल स्पेन एवं स्वीडन में अपने यात्रा के दौरान प्रमुख स्पेनिश औद्योगिक और ऊर्जा समूहों, निवेशकों और सार्वजनिक संस्थानों के साथ बातचीत करेगा। निर्धारित व्यापार मंच और वन टू वन बैठकें स्पेनिश कंपनियों को झारखंड के महत्वाकांक्षी औद्योगिक रोडमैप, निवेशक सुविधा नीतियों और सार्वजनिक-निजी सहयोग के अवसरों की जानकारी देंगी। प्रतिनिधि मंडल स्वीडन में भी बैठक करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static