झारखंड के चतरा जिले में हादसा, निर्माणाधीन गोदाम से गिरकर मजदूर की मौत

Monday, Apr 28, 2025-02:22 PM (IST)

Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में निर्माणाधीन गोदाम से गिरकर 1 मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य श्रमिक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते रविवार की शाम को इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में हुई।

इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना के समय मजदूर ‘टीन शेड' ठीक कर रहे थे। उन्होंने बताया, “अचानक तेज हवा के कारण शेड की चादर उड़ने से मजदूर संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा श्रमिक घायल हो गया।”

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान देवनारायण विश्वकर्मा (47) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति कालीचरण विश्वकर्मा (37) को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static