DMC मॉल देखने पहुंचे व्यापारी और दुकानदार, 9 साल के लिए लीज पर दी जाएगी दुकानें

Monday, Feb 17, 2025-03:27 PM (IST)

DMC Mall: धनबाद नगर निगम के द्वारा बनाया गया झारखंड का पहला मॉल बनकर तैयार है। जल्द ही धनबाद के व्यवसाईयों को किराया पर देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इच्छुक व्यवसायी मॉल का कर रहे विजिट

बैंक मोड़ पुराना नगर निगम कार्यालय को तोड़ कर डीएमसी मॉल बनाया गया जिसमें 70 दुकानें और एक सौ से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है। डीएमसी मॉल को व्यवसाईयों और आम लोगों के लिए एक सप्ताह के लिए खोला दिया गया है। इच्छुक व्यवसायी मॉल का विजिट कर रहे है। वही मार्च महीने में मॉल का ऑनलाइन बंदोबस्ती होगी।

मॉल में 70 दुकानें और दो फ्लोर की हाइटेक पार्किंग है। ऑनलाइन बिडिंग के माध्यम से दुकानों का आवंटन होगा। नौ साल के लिए दुकानें दी जायेंगी।इसके बाद हर साल इसका नवीकरण किया जायेगा। यहां दुकान लेने वाले इच्छुक व्यवसायी नगर निगम मॉल का विजिट कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static