हार्डवेयर शाॅप में लाठी-डंडे के साथ पहुंचे दर्जनों युवक, की तोड़फोड़; दुकान मालिक का पूरा परिवार घायल

Saturday, Feb 15, 2025-06:27 PM (IST)

धनबाद: धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह डीवीसी सब स्टेशन के समीप शशिकांत पांडे के दुकान में अचानक दर्जनों की संख्या में युवकों ने लाठी डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया। युवकों ने दुकान में गाली- गलौज करते हुए तोड़फोड़ की।

दुकान मालिक और उसके परिवार के विरोध करने पर युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दर्जनों युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट करने से मौके पर अफरा- तफरी मची रही। आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि क्यों युवकों का समूह तोड़फोड़ मारपीट कर रहा है। घटना में दुकान मालिक शशिकांत पांडेय का पूरा परिवार घायल हो गया है। तोड़फोड़-मारपीट के बाद हमला करने वाले सभी युवक मौके से धमकी देते चले गए। पीड़ित ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

दुकान मालिक के पुत्र ने बताया कि मेरा पानी का प्लांट है एवं हार्डवेयर का दुकान है जो मेरे पापा चलाते है। हम लोग बाहर रहते हैं, पढ़ाई करते हैं, कुंभ जाने के लिए हम लोग दोनों भाई यहां आए हुए थे। इसी दौरान अचानक अखिलेश सिंह, उसके चाचा उनके साथ लगभग 20 से 25 लोग पहुंच गए। लाठी डंडे से उन लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में मेरी बहन मेरी मां भाई और पिताजी एवं मुझे भी गंभीर चोट आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static