Latehar News: लातेहार में शराब की दुकान से 1 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
Friday, Feb 14, 2025-11:26 AM (IST)

Latehar News: झारखंड में लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित शराब की दुकान से अपराधियों ने 1 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार 3 अपराधी एसबीआई रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे।
1 लाख रुपये और शराब की 8-10 बोतल लूट कर फरार हुए अपराधी
इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान के कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान अपराधी एक लाख रुपये और शराब की आठ-दस बोतल लूट कर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।