VIDEO: सेफ्टिक टैंकर में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब का जखीरा, पोरदाग से 15 लाख रुपए की नकली शराब को भी किया जब्त
Tuesday, Jul 15, 2025-03:44 PM (IST)
गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है। ताराटांड थाने के गेट के पास से ट्रैक्टर के साथ लगे हरे रंग के सेप्टिक टैंक से 93 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया गया है। गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खां ने बताया कि एसपी डॉक्टर विमल कुमार से गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर हरे रंग के सेप्टिक टैंक की गाड़ी को जब्त किया गया। जब इस सैप्टिक टैंक की जांच की गई तो इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया...