लातेहार के कोलफील्ड इलाके में अपराधियों ने मचाया उत्पात, आउटसोर्सिंग कंपनी के 2 वाहनों को फूंका

Sunday, Jul 20, 2025-04:22 PM (IST)

लातेहार: झारखंड में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत मगध परियोजना में खनन कार्य कर रही एक आउटसोर्सिंग कंपनी के दो वाहनों को बीते शुक्रवार की रात अपराधियों ने जला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 4 से 6 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस घटना में राहुल दुबे गिरोह के होने का अनुमान है। लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राहुल दुबे गिरोह ने इस घटना की जिम्मेवारी ली है। उन्होंने एक पर्चा छोड़कर और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सभी व्यापारियों को चेतावनी दी है कि उनकी मर्जी के बगैर साइट पर जाने वालों का अंजाम बुरा होगा।

इस संबंध में बालूमाथ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विनोद रवानी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static