Dhanbad News... कंटेनर की चपेट में आने से मारुति वैन चालक सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत...5 गंभीर रूप से घायल

Monday, May 27, 2024-10:48 AM (IST)

Dhanbad: धनबाद जिले के कल्याणपुर जीटी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के NH 19 कल्याणपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

कंटेनर की चपेट में आने से मारुति वैन ड्राइवर शमशाद सहित 3 की मौत हो गई। घटना में अन्य 5 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर जीटी रोड के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया। कंटेनर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि मारुती वैन को ढाई सौ मीटर रगड़ता रहा।

घटना में मारुति वैन सवार ड्राइवर सहित तीन की दर्दनाक मोत हो गयी। वहीं उस पर सवार अन्य 5 लोग बुरी तरह घायल हो गये। वहीं, मारुति वैन पर सवार सभी झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के तिलाईबानी बस्ती के रहने वाले हैं और सभी वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर डोमनपुर जा रहे थे। वहीं, स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static