हे राम! चोरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा...दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों के घरों में घुसकर डाला डाका; इलाके में दहशत

Wednesday, Oct 29, 2025-05:22 PM (IST)

Jamshedpur News: घरों में चोरी होना आम बात हो गई है। चोरियों के नाम से भी लोग दहशत में आ जाते हैं। चोरों के डर से लोगों की रातों की नींद भी खराब हो जाती है। वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है। चोरों के डर से लोगों को रात में नींद आनी मुश्किल हो गई है। वहां, हद तो तब हो जब चोरों ने पुलिसकर्मियों के घरों को भी नहीं छोड़ा।

चोरों ने पुलिसकर्मी के घर से सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया। यहां पुलिसकर्मी मंडल महाली के घर से अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर दो गोदरेजों को तोड़ा और 8 हजार रुपये नगद सहित लगभग 80 हजार रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। मौके से चोर फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना हाता चौक के समीप हुई, जहां भानु राणा ने अपने घर के पास रोज की तरह दो सूमो वाहन खड़े किए हुए थे। रात के अंधेरे में चोरों ने एक सूमो वाहन चोरी कर ली और फरार हो गए।

दो बड़ी चोरी की घटनाओं से दहशत में लोग दहशत
दो बड़ी चोरी की घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पीड़ितों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दो बड़ी चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static