अपने शादी के Reception में दूल्हे ने पेश की नई पहल, सभी मेहमानों ने खुशी-खुशी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Thursday, Nov 27, 2025-05:28 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक दूल्हे ने अपनी शादी के रिसेप्शन में रक्तदान शिविर लगाया। इस दौरान दूल्हे ने रक्तदान किया और रिसेप्शन में आए मेहमानों ने भी रक्तदान किया।

मामला जिले के पास चाकुलिया मुस्लिम बस्ती का है। बताया जा रहा है कि यहां दूल्हा मो. मीराज ने अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान रक्तदान शिविर लगाया। मो. मीराज ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद उसके मामा, चाचा, ससुराल वाले और रिसेप्शन में आए मेहमानों ने भी खुशी-खुशी रक्तदान किया।

दूल्हे ने बताया कि इसका मकसद था लोगों में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता और समाज सेवा का जज्बा पैदा करना। दूल्हे ने बताया कि अक्सर ब्लड की कमी के कारण मरीजों को मुश्किलें होती हैं। इसी कमी को पूरा करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उन्होंने शादी में रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static