इस इमोशनल शादी ने दिलाई 'Vivah' फिल्म की याद, मुश्किल घड़ी में भी दूल्हे ने नहीं छोड़ा दुल्हन का साथ, देखें पूरा Video

Monday, Nov 24, 2025-05:05 PM (IST)

Jharkhand Desk: केरल के अलप्पुझा जिले में हुई एक शादी ने 'विवाह' फिल्म की याद दिला दी। दरअसल, शादी के मुहूर्त से ठीक पहले दुल्हन का कार एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी दुल्हे ने उसका साथ नहीं छोड़ा।

इमरजेंसी वार्ड में हुई 'विवाह' फिल्म जैसी शादी
बताया जा रहा है कि अवनी नामक युवती अपनी शादी के दिन मेकअप कराने जा रही थीं तभी उसकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसे गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस मुश्किल घड़ी में दुल्हे ने उसका साथ नहीं छोड़ा। युवक ने अस्पताल के अधिकारियों से अनुमति ली और परिवार की रजामंदी से रीति-रिवाजों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शादी की। वहीं, इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने इसे सच्चा प्यार बताया और कहा कि आजकल ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं। एक यूजर ने लिखा इस वीडियो को देखकर मैं भावुक हो गया। कुछ यूज़र्स ने इस पूरे घटनाक्रम की तुलना बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' (जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव ने अभिनय किया था) के क्लाइमेक्स सीन से की। हालांकि कुछ यूज़र्स ने यह राय भी दी कि ठीक होने के बाद भी शादी हो सकती थी, लेकिन अधिकांश लोगों ने दूल्हे और परिवारों के इस मजबूत और भावनात्मक फैसले की सराहना की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static