VIDEO: 'आपकी सरकार-आपके द्वार' योजना से आम लोगों को मिल रहा फायदा, DC ने सुनी गांव के लोगों की समस्या

Saturday, Nov 22, 2025-03:40 PM (IST)

Garhwa: गढ़वा जिले में जनता तक सुशासन पहुंचाने के लिए “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत पर्व पर जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की गई। सेवा का अधिकार का ये कार्यक्रम सप्ताह तक चला जाएगा। गढ़वा के चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश यादव ने किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का भी डीसी ने जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े कार्यों को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाए। शिविर में पहुंचे लाभुकों से उपायुक्त ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static