तेलंगाना टनल हादसा: परिजनों ने छोड़ी वापसी की आस, मजदूर का शव न मिलने पर परिवार वालों ने पुतले का किया अंतिम संस्कार
Monday, May 12, 2025-04:59 PM (IST)

Telangana tunnel accident: तेलंगाना में 2 महीने पहले हुए टनल हादसे में फंसे गुमला जिले के तिर्रा गांव के मजदूर का अभी तक शव तो क्या उसका सुराग भी नहीं मिला है। परिजनों ने अब पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी है।
परिजनों ने संतोष साहू का पुतला बनाकर हिंदू रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। संतोष के छोटे बेटे ऋषभ ने पुतले को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान संतोष की पत्नी संतोषी देवी, उनके बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र और ₹25 लाख का चेक दिया है, लेकिन झारखंड सरकार से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। संतोषी देवी ने झारखंड सरकार से जीवन यापन के लिए नौकरी और बच्चों की शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की मांग की है।
गौरतलब है कि तेलंगाना (Telangana) के नगरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से 8 श्रमिक अंदर फंस गए थे, जिनमें झारखंड के गुमला जिले के 4 मजदूर भी शामिल हैं। अभी तक चारों में से एक का भी शव बरामद नहीं हुआ है। 22 फरवरी को हुए इस हादसे के बाद से संतोष के शव के मिलने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन 80 दिन बाद भी शव का कोई सुराग नहीं मिला।