चप्पल बनी 'मौत की सजा'...चप्पल पहनकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने की छात्रा की पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Wednesday, Oct 15, 2025-10:44 AM (IST)

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में एक महीना पहले प्रभारी प्रधानाचार्य ने चप्पल पहनकर स्कूल आने पर जिस छात्रा को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था, उसकी बीते मंगलवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ग्रामीणों ने युवती का शव रखकर किया सड़क जाम
बता दें कि 15 सितंबर को दिव्या कुमारी जूते की जगह चप्पल पहन कर स्कूल आई। चप्पल स्कूल के ‘ड्रेस कोड' में शामिल नहीं है। प्रभारी प्रधानाचार्य द्रौपदी मिंज ने नियमों का पालन न करने के लिए उसे कथित तौर पर डांटा और थप्पड़ मारा। शुरुआत में छात्रा ठीक लगी थी, लेकिन बाद में वह अवसादग्रस्त हो गई। डाल्टनगंज के एक अस्पताल में इलाज के बाद, उसे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया, जहां बीते मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा के माता-पिता ने इस संबंध में बरगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर युवती का शव रखकर जाम लगा दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

"दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मिंज द्वारा मानसिक प्रताड़ना के कारण दिव्या की मौत हुई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से जाम हटाने की अपील की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाचार्या ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static