नहाने के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबे पिता और पुत्र, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

Monday, Oct 06, 2025-12:06 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में तालाब में डूब जाने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों शव को आज पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी आसनसोल वर्धमान निवासी सुजाय मल्लिक अपने पुत्र दीप मल्लिक के साथ पोरदाग स्थित अपने ससुराल आया था। वह अपने पुत्र के साथ स्नान करने के लिए शनिवार को पोरदाग स्थित एक तालाब गया था जहां नहाने के दौरान पुत्र तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। पुत्र को डूबता देख पिता तालाब में बचाने उतरा, लेकिन वह भी डूब गया।

घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिता और पुत्र के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static