नही थम रहा हादसों का सिलसिला! झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच जिंदगियों का अंत; मचा कोहराम

Friday, Oct 03, 2025-08:59 AM (IST)

Jharkhand Road Accident News: तेज रफ्तार की वजह से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ती गति और लापरवाही के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें जान-माल का बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

चरही-घाटो रोड पर बाइक सवार दो युवकों की मौत

पुलिस ने बताया कि हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर एक वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। उसने बताया कि बहेरा के सोनरा टोला निवासी अभिषेक मुर्मू (21) और रांची निवासी उनके रिश्तेदार बंडी सोरेन मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी फुसरी पुल के पास एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। 

पलामू में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में गई जान

वहीं, अन्य घटना में पलामू जिले में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल की एक एसयूवी से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में हुआ। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान चैनपुर निवासी राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

कोडरमा में सड़क हादसे ने छीनी 2 लोगों की जिंदगी 

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो और मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। चंदवारा के थाना प्रभारी धानेश्वर सिंह ने बताया कि पहली दुर्घटना चंदवारा बाजार में काली मंडप के पास हुई। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकल सवार सागर कुमार (18) अपने घर की ओर जा रहा था तभी भारी बारिश के कारण मोटरसाइकल पर से नियंत्रण खो बैठा और वह फिसलकर सड़क पर गिर गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल एक घर के दरवाजे से टकराकर बरामदे में जा गिरी। कुमार के सिर में चोट आईं।'' सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने के दौरान कुमार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरी दुर्घटना रांची-पटना राजमार्ग पर उरवान मोड़ के पास हुई, जहां एक अन्य मोटरसाइकिल सवार फिसल गया। मृतक की पहचान मदनगुंडी निवासी 45 वर्षीय वरुण पांडे के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि पांडे को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static