किराए के मकान पर रह रहे परिवार ने खाया जहर, एक साथ सभी की मौत से इलाके में फैली सनसनी

Wednesday, Oct 08, 2025-12:58 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पूरे परिवार ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला जिले के जोगता थाना क्षेत्र की सिजुआ 06/10 न्यू कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि परिवार यहां किराए के मकान पर रह रहा था। परिवार के लोग 1 हफ्ते पहले ही यहां किराए के मकान में रहने आए थे। बीते मंगलावार की शाम को गली से गुजरने के दौरान लोगों ने परिवार के सदस्यों को जमीन पर पड़ा देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक बर्तन में संदिग्ध घोल मिला है जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय दैनिक मजदूर राजा अंसारी, 20 वर्षीय पत्नी अमीना खातून और उनकी एक 2 वर्षीय मासूम बेटी मायरा के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि मजदूर राजा अपने माता-पिता के साथ ही रहता था, लेकिन पारिवारिक कलह के कारण वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ यहां किराये पर रहने आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static