BSL ठेका श्रमिक ब्रजेश महथा की बर्न इंजरी से मौत, परिवार को संविदा नियोजन का मिला ऑफर

Saturday, Oct 04, 2025-02:22 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की एसएमएस-2 विभाग में 28 सितंबर को हुई दुर्घटना में घायल ठेका श्रमिकों में से ब्रजेश महथा का बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में इलाज के दौरान निधन हो गया।

बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि ब्रजेश महथा को गंभीर बर्न इंजरी के कारण बीजीएच में भर्ती कराया गया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिसमें राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. गिरिजा शंकर साहू और भिलाई स्टील प्लांट के जेएलएन अस्पताल के बर्न यूनिट के डॉ. उदय कुमार भी शामिल थे। इसके बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और आज सुबह उनका निधन हो गया। धान ने कहा कि बीएसएल पूरे इस्पात परिवार की ओर से मृतक के परिवार के साथ खड़ा है और कंपनी ने नियमों के अनुसार दिवंगत श्रमिक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नियोजन का ऑफर लेटर भी दिया है। यह कंपनी की ओर से परिवार के प्रति दिया गया आर्थिक और सामाजिक सहयोग है।

बीएसएल प्रबंधन ने कहा है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। बीएसएल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी और बेहतर सुरक्षा मानकों को लागू किया जाएगा। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ब्रजेश महथा को बचाया न जा सका, लेकिन कंपनी की ओर से पीड़ति परिवार के प्रति जिम्मेदाराना रवैया और संविदा नियोजन का प्रस्ताव उन्हें आर्थिक मजबूती देने की कोशिश है। इस दु:खद घटना ने इस्पात परिवार को एकजुट किया है और कार्यस्थल सुरक्षा की अहमियत को लेकर जागरूकता बढ़ाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static