बैंगलोर से झारखंड लौट रही गर्भवती महिला की ट्रेन में मौत, हटिया रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों ने घोषित किया मृत
Thursday, Oct 02, 2025-08:51 AM (IST)

Jharkhand News: ट्रेन में सफर कर रही 29 वर्षीय एक गर्भवती महिला को बुधवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर मृत घोषित कर दिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
राउरकेला रेलवे स्टेशन पर हुई पेट दर्द की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान सोनी देवी (29) के रूप में हुई है, जो अपने पति धनेश्वर कुमार भुइयां के साथ एसएमवीटी बेंगलुरु-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से बेंगलुरु से हटिया जा रही थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘पति-पत्नी बेंगलुरु-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। महिला चार महीने की गर्भवती थी। आज सुबह जब ट्रेन राउरकेला रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो महिला ने पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्होंने चिकित्सा सहायता के लिए रेलवे से संपर्क किया और बानो रेलवे स्टेशन पर महिला की मेडिकल जांच की गई। जब ट्रेन हटिया स्टेशन पर पहुंची, तो उसके पति ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। रेलवे के चिकित्सकों ने महिला की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।''
चार महीने की गर्भवती थी महिला
महिला के पति ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हटिया के अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती थी। उसने बताया कि वह कर्नाटक में प्रवासी मज़दूर के रूप में काम करता था। वह चतरा जिले के मयूर हंड थानाक्षेत्र के कदगावां के रहने वाला है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
अब बेफिक्र होकर पटरी पर दौड़ेगी ट्रेनें, कुड़मी आंदोलनकारियों ने सभी रेलवे स्टेशनों से हटाई नाकाबंदी
