Sky Driving: हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो हो जाइए तैयार! जमशेदपुर में कल से लें स्काई ड्राइविंग का मजा

Saturday, Feb 15, 2025-03:52 PM (IST)

Sky Driving: हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो हो जाइए तैयार क्योंकि जमशेदपुर में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक स्काई ड्राइविंग (Sky Driving) का मजा, रोमांस से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर देगी। हेमंत सरकार के सहयोग से झारखंड में पहली बार इसे किया जा रहा है, विदेश में आपने इसे देखा होगा मगर आप जमशेदपुर में इसका लुफ्त उठा सकते हैं, जानिए यह ड्राइविंग कैसे होगी, बुकिंग कैसे करनी होगी और इसका फीस क्या होगा।

स्काई ड्राइविंग को पैराशूटिंग के नाम से भी जाना जाता है

यह शानदार एक्टिविटी है, मगर हजारों मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से पैराशूट के साथ कूदने के लिए मजबूत दिल और साहस चाहिए। अगर आप भी हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं, तो अब आपको कहीं हिल स्टेशन या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई ड्राइविंग (Sky Driving) फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है, जहां आप हवाई जहाज से 10000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकते हैं। दरअसल, राज्य में पहली बार, स्काई हाई इंडिया और झारखंड पर्यटन विभाग के द्वारा जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई डाइविंग एडवेंचर होने जा रहा है, जहां से कूद कर हवा में गुलाटी मार सकते हैं। यह ड्राइविंग एडवेंचर जमशेदपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी और 10000 फीट की ऊंचाई से कूदने का मौका मिलेगा। इसका अनुभव लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष है। स्काई ड्राइविंग को पैराशूटिंग के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपको अपनी जिंदगी में रोमांस का अनुभव करना है, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

जब आप स्काई डाइविंग यानी हवाई जहाज से कूदते हैं, तो आप लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फ्री फॉल करेंगे। फ्री फॉल 20 से 30 सेकंड तक रहता है और पैराशूट खुलने के बाद लैंडिंग में 5 से 6 मिनट लगते हैं। इस दौरान आप पूरे रास्ते मुस्कुराना न भूलें, क्योंकि यह अनुभव बहुत रोमांचक होगा! अगर आप भी इस स्काई ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 28000 रुपए प्लस जीएसटी अलग से देने होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static