Road Accident! तेज रफ्तार बस ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, दोनों की मौत
Friday, May 19, 2023-01:15 PM (IST)

Palamu: झारखंड के पलामू जिले के नवा बाजार थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर बीते बृहस्पतिवार की सुबह बस से टक्कर में 2 मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- झारखंड में आदिवासी लड़की से मारपीट का मामला, NHRC का राज्य सरकार और DGP को नोटिस
ये भी पढ़ें- सिद्धरमैया के शपथग्रहण में शामिल हो सकते हैं झारखंड के सीएम सोरेन
बस छोड़कर चालक फरार
उन्होंने बताया कि इसके कारण गुस्साए लोगों ने उक्त मार्ग को जाम कर दिया, जिससे हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना राजधानी रांची से 200 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर- औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह हुई। थानेदार दीपक कुमार दास ने बताया कि बस पुलिस के कब्जे में है, लेकिन चालक फरार है और तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों को समझाने के प्रयास हो रहे हैं ताकि आवागमन सामान्य हो सके। पुलिस ने मृतकों की पहचान 16 वर्षीय छोटू प्रसाद और 40 वर्षीय चंद्रप्रकाश के रूप में की है।
ये भी पढ़ें- MLA Irfan Ansari ने कहा- कर्नाटक चुनाव की जीत में बजरंगबली का बहुत बड़ा योगदान, 2024 के चुनाव में भी बरसेगी कृपा
ये भी पढ़ें- Deoghar जिला अभियंता कार्यालय का अनोखा कारनामा, पाकिस्तान तक सड़क बनाने का टेंडर जारी
बस ने 2 मोटरसाइकिल को चपेट में लिया
पुलिस ने बताया कि निजी क्षेत्र की यह यात्री बस मेदिनीनगर से नावा बाजार की ओर आ रही थी। पुलिस के मुताबिक बस के असंतुलित होने से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर लगी तभी भागने के प्रयास में एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया। दोनों मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।