लोहरदगा में 2 नाबालिग बच्चों ने खाया जहर, दोनों की मौत
Friday, May 09, 2025-04:50 PM (IST)

Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा में जहरीला पदार्थ खाने से 2 नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के हीरही हर्रा टोली का है। बताया जा रहा है कि 2 नाबालिग बच्चे रात को एक ही कमरे में सोए हुए थे। कुछ देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने देखा कि बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
डॉक्टरों के मुताबिक दोनों बच्चों की मौत चूहे मारने वाली दवा खाने से हुई है। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि बच्चों ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। वहीं, दोनों की एक साथ मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।