Giridih Road Accident: 2 ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 14 लोग घायल
Sunday, May 11, 2025-06:21 PM (IST)

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के दुमका-रांची मेन रोड पर जीतकुंडी के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां 2 ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें दोनों ऑटो पर सवार 14 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।