रांची में सड़क पर मौत का तांडव! टायर फटने से पलटा यात्री वाहन, पलभर में खत्म हो गई चार ज़िंदगियां

Friday, Oct 31, 2025-10:01 AM (IST)

Ranchi Road Accident: झारखंड के रांची जिले में बृहस्पतिवार को टायर फटने के बाद यात्री वाहन के पलटने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

रैली में शामिल होने निकले थे सभी लोग

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी से लगभग 45 किलोमीटर दूर बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह में यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार वाहन में 16 लोग सवार थे और ये लोग आदिवासी समूहों द्वारा बुंडू में ताऊ ग्राउंड में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को बुंडू उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static