नशे के खिलाफ एक्शन में Ranchi Police, लाखों की ब्राउन शुगर के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार
Tuesday, Nov 25, 2025-01:52 PM (IST)
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कारर्वाई करते हुए दस तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान रांची के पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर कांके और बरियातु थाना क्षेत्रों में 23 और 24 नवम्बर की रात चलाया गया। गिरफ्तार तस्करों के नाम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, चिकू यादव, सैयद समीर, बेबी परवीन, दीपक कुमार, राजू कुमार हैं।
तस्करों में एक महिला भी शामिल
सिटी एसपी पारस राणा और रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांके क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने आईआईसीएम मैदान के पास छापेमारी की, जहां से चार लोगों को पकड़ा गया। उनके पास से करीब 50 ग्राम ब्राउन सुगर, एक किलो गांजा, मोबाइल, पैकिंग सामग्री, दो ऑटो और एक स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर कोंगे जयपुर गांव में सैयद समीर के घर दबिश दी गई। वहां से 105 ग्राम ब्राउन सुगर, 1.6 किलो गांजा, 1.81 लाख रुपये नकद, डिजिटल मशीन और बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री जब्त हुई। मौके से समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन को गिरफ्तार किया गया।
21.50 लाख का मादक पदार्थ जब्त
इसके अलावा ओमनगर, गांधी नगर में दीपक कुमार के घर छापेमारी में 50 ग्राम ब्राउन सुगर, 60 हजार नकद और पैकिंग सामग्री मिली। दीपक की सूचना पर पुलिस ने पटना के बिहटा निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया, जो नशे का सप्लायर बताया गया। कांके इलाके से कुल आठ आरोपियों के पास से 202 ग्राम ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा और 2.41 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21.50 लाख रुपये है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। रांची पुलिस ने कहा कि शहर से नशे के नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

