Ranchi Gold-Silver Price: रांची में सोने ने लगाई छलांग तो चांदी ने भी छुआ आसमान, खरीदने से पहले जान लें आज का Rate

Sunday, Nov 23, 2025-11:43 AM (IST)

Ranchi Gold-Silver Rate: देश में शादी का सीजन शुरू हो गया है और सोने-चांदी की खरीदारी भी तेज हो गई है। ऐसे में रांची में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन आज रांची में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

रांची में 22 व 24 कैरेट सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,15,400 रुपये था, जबकि आज इसकी कीमत 1,16,850 रुपये है। यानी इसके भाव में 1450 रुपये की तेजी है। वहीं 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,21,170 रुपये के भाव से खरीदा गया था। आज इसकी कीमत 1,22,690 रुपये है। यानी इसके भाव में 1520 रुपये की तेजी है। वहीं, प्रति किलो चांदी 1,72,000 रुपये के भाव से जा रही है जबकि कल शनिवार को चांदी 1,69,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेजी गई थी। यानी इसके भाव मे 3000 रूपये की तेजी है।

बोकारो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,17,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 1,23,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,57,000 रुपये प्रति किलो है। वहीं, जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 114,100 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 124,560 रुपये और चांदी 154,540 रुपये प्रति किलो है जबकि देवघर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कि कीमत 114,208 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 124,590 रुपये और चांदी 154,540 रुपये प्रति किलो रुपये के रेट से जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static