अवैध कोयला और बालू के खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन का धावा, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

6/6/2022 5:55:50 PM

 

धनबाद: धनबाद में अवैध खनन के कारोबार के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने धावा बोल दिया है। कोयला और बालू के अवैध खनन के खिलाफ हर दिन जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इसी सिलसिले में आज छापेमारी करने पहुंचे एसडीएम को लोगों ने बंधक बना लिया। मामला धनबाद के टुंडी इलाके का है।

बताया जाता है कि इलाके में बरकार नदी से हो रहे बालू के अवैध खनन की जानकारी जब प्रशासन को मिली तो एसडीएम के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम छापेमारी करने बेजरा गांव पहुंची। टीम के यहां पहुंचते ही बालू माफियाओं के इशारे पर गांव के लोगों ने एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी समेत खनन विभाग के तमाम कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान तीखी नोकझोंक भी भी।

करीब दो घंटे तक छापेमारी दल को सैंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क किनारे दोनों ओर बांस बल्ली लगाकर रास्ते को जाम कर दिया। एसडीएम को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया तब जाकर अधिकारियों को बंधन से मुक्त किया गया। इस दौरान वहां बालू का अवैध खनन करने वाले सभी लोग भाग निकले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static