छापेमारी के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत, पुलिसकर्मी सस्पेंड

4/21/2024 3:31:52 PM

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में पुलिसकर्मी राजनाथ यादव को निलंबित कर दिया है। 

मामला जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के साकिन डांगापाड़ा गांव का है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात रंगदारी से जुड़े मामले में पुलिस छापेमारी करने गई थी। इस दौरान बेनाडिक हेम्ब्रम नाम के युवक के घर छापेमारी के क्रम में एक युवक भागने लगा, जिसके बाद पुलिसकर्मी राजनाथ यादव ने उसे रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका। धरपकड़ के दौरान में राजनाथ यादव की बंदूक से गोली चली, जो युवक के कंधे पर जा लगी। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, पुलिसकर्मी राजनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी सुंदरपहाड़ी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static