गुमला में सड़क हादसा: पुल के नीचे खाई में गिरने से 1 युवक की मौत, बच्चों समेत 4 लोगों की हालत गंभीर

Thursday, Apr 18, 2024-04:51 PM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है जहां एक युवक की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला जिले के थाना क्षेत्र के टोटो ठाकुर मोहल्ला का है। बताया जा रहा है कि स्कूटी में सवार अर्जुन ठाकुर अपनी पत्नी, बहन और 2 बच्चों के साथ पूजा कर आजनधाम से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर आंजन पुल के नीचे खाई में गिर गई, जिससे अर्जुन ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी के 4 सदस्य घायल हो गए।

आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चारों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया गया है। घायल बच्चों की उम्र 2 साल और 1 साल की बताई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static