मानवता शर्मसार! लाठी- डंडों से पीटकर अधेड़ को उतार दिया मौत के घाट, 4 लोग गिरफ्तार

Tuesday, Sep 02, 2025-09:08 AM (IST)

पूर्वी सिंहभूम: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रामीणों के एक समूह के साथ विवाद के बाद एक अधेड़ व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (मुसाबनी) संदीप भगत ने बताया कि रविवार शाम डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार गांव में आरोपियों के साथ एक मामूली बात को लेकर बहस हो गई। भगत ने बताया कि बहस हिंसक हो गई और आरोपियों ने लाठी-डंडों से शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static