चाईबासा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Friday, Aug 29, 2025-06:22 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने 4 लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बिरसा पान (22) अपने साथियों के साथ उगाही और किसी गंभीर आपराधिक कृत्य को अंजाम देने के मकसद से गोइलकेरा जाएगा। बयान के अनुसार, इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बुधवार देर रात को वाहन तलाशी अभियान के लिए दो दल गठित किए। बयान के अनुसार, पुलिस टीम ने रात करीब 11.40 बजे बंदगांव बाजार की ओर से बिना नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिलों पर चार युवकों को आते देखा, जो उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगे।

बयान में बताया गया है हालांकि, पुलिस ने पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से दो देशी कट्टे, एक स्वचालित पिस्तौल, एक कारतूस, मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) की एक चिठ्ठी जब्त की। पुलिस ने बीएनएस, शस्त्र अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम (सीएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static