झारखंड CID की बड़ी कार्रवाई, 2.98 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल 2 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
Wednesday, Aug 27, 2025-06:42 PM (IST)

रांची: झारखंड के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने 2.98 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गुजरात से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 जुलाई को सीआईडी के साइबर अपराध थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। सीआईडी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शिकायतकर्ता को ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्शंस एक्सचेंज (सीबीओई) के नाम पर एक मंच में निवेश करने का लालच दिया गया था, जिसके बाद उसे ठगी को अंजाम दिया गया।'' इसमें कहा गया है कि यह धोखाधड़ी साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल का उपयोग करके की गई थी, जहां शिकायतकर्ता को कारोबार पर उच्च रिटर्न के झूठे वादों के साथ गुमराह किया गया था।
सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘साइबर अपराध थाने की मदद से दोनों आरोपियों को गुजरात के सूरत से 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मंगलवार रात रांची लाया गया। आरोपियों को यहां एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।'' विज्ञप्ति में कहा गया है कि धोखाधड़ी से संबंधित बैक खातों का विवरण, इसके लिए प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड उनके कब्जे से बरामद कर लिए गए हैं। इससे पहले इसी मामले में झारखंड के जमशेदपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।