Independence Day: CM हेमंत ने नेमरा गांव में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले अमर शहीदों को किया नमन
Friday, Aug 15, 2025-02:15 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन के बाद से ही सीएम हेमंत नेमरा गांव में ही रुके हुए हैं। इसके चलते उन्होंने इस बार रांची में झंडा नहीं फहराया। उन्होंने अपने पैतृक गांव नेमरा में तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी।
इस दौरान गांव के लोगों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी समारोह में भाग लिया। सीएम हेमंत ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले अमर शहीदों को नमन किया और राज्यवासियों से एकजुट होकर झारखंड के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद दिलाने का अवसर भी है। अंत में, मुख्यमंत्री ने समस्त झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, " स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। देश की आजादी की लड़ाई में अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को शत-शत नमन करता हूं। आजादी में वीर पुरखों का बलिदान, कभी न भूलेगा हिंदुस्तान, जय हिंद! जय झारखण्ड!