झारखंड में जॉब रैकेट का भंडाफोड़, 179 बेरोज़गार युवाओं को ठगा .... लाखों रुपये ऐंठे; पुलिस ने 4 दबोचे

Thursday, Aug 28, 2025-09:01 AM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम ज़िले में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 

179 बेरोज़गार युवाओं को ठगा

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के झांसे में विभिन्न राज्यों के 179 बेरोज़गार युवा आ गये जिनके साथ इन लोगों ने ठगी की। उन्होंने बताया कि गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से घाटशिला अनुमंडल लाया गया था और उन्हें रोज़गार का वादा करके किराए के मकानों में ठहराया गया था। उन्होंने बताया कि इनमें महिलायें भी शामिल हैं । 

प्रत्येक से 25,000 रुपये वसूले

पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित से कथित तौर पर 25,000 रुपये वसूल किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (देहात) ऋषभ गर्ग ने कहा कि घाटशिला थाना क्षेत्र के लालडीह दाहिगोड़ा में स्थित फर्जी कंपनी मैसर्स रिया एंटरप्राइजेज को सील कर दिया गया है और सभी दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान के बाद उन्हें उनके घर वापस भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static