धनबाद में बड़ा हादसा, कोयला खदान में भूस्खलन......सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 मजदूरों की मौत

Saturday, Sep 06, 2025-09:21 AM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण एक वैन 400 फुट गहरी खुली खदान में गिर गई। वाहन में सात-आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि अचानक भूस्खलन होने के कारण वैन खदान की तलहटी में जमा पानी में गिर गई। वहीं इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। 

बता दें कि यह घटना रामकनाली पुलिस थाना क्षेत्र के भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-4 स्थित एक खुली खदान में भूस्खलन होने के कारण हुई। खदान के निकट कई घर और कुछ अस्थायी ढांचे भी ढह गए। घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के अधिकारी,रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। साथ ही कतरास थाना, रामकनाली ओपी, अंगार पथरा ओपी के प्रभारी अपने दल बल के साथ भी पहुंचे है। स्थानीय लोगो मे बीसीसीएल के प्रति आक्रोश है। बीसीसीएल अधिकारी के वाहन को घेर नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। 

सांसद ढुलू महतो ने उच्च स्तरीय जाँच कराने की बात कही

व ही सांसद ढुलू महतो मौके पर पहुँचे। बीसीसीएल अधिकारी से घटना की जानकारी लिया। सांसद ढुलू महतो ने बताया कि अब तक 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घटना के लिये बीसीसीएल की जिम्मेदार ठहराते हुए उच्च स्तरीय जाँच कराने की बात कही है।

 बाबूलाल मरांडी ने घटना पर किया दुख व्यक्त

झारखंड भाजपा प्रमुख और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और इसकी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि धनबाद में बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के अंबे खनन आउटसोर्सिंग स्थल पर श्रमिकों की असामयिक मृत्यु ‘‘बेहद दुखद'' है। मरांडी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कोल इंडिया मुख्यालय को पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए। घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने चाहिए। इसके अलावा, प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए और उनके आश्रितों के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static