Dhanbad में भयानक हादसा, सर्विस वैन गहरी खाई में गिरी...... 5-6 मजदूर थे सवार; बचाव कार्य जारी
Friday, Sep 05, 2025-03:46 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल यहां जमीन स्लाइड होने के कारण एक आउटसोर्सिंग कंपनी की सर्विस वैन गहरी खाई में गिर गई है। सर्विस वैन में पांच से छः मजदूर सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा धनबाद के बीसीसीएल एरिया 04 के कांटा पहाड़ी इलाके में हुआ में है। मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक जमीन खिसकने के कारण 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 5 से 6 मजदूर सवार थे। सूचना पाकर बीसीसीएल के अधिकारी, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँचे है। साथ ही कतरास थाना, रामकनाली ओपी, अंगार पथरा ओपी के प्रभारी अपने दल बल के साथ भी पहुंचे है। खाई मे गिरे सर्विस वैन को निकालने के लिए सुरक्षा विभाग के टीम जुट गई है।