झारखंड के धनबाद में अवैध खनन से बड़ा भू-धंसान, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू आपरेशन जारी
Friday, Sep 05, 2025-04:22 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के रामकनाली ओपी क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह एक गंभीर भूधंसान हुआ है। यह हादसा बुटु बाबू बंगला के पास कुम्हार टोला मुंडा धोड़ा इलाके में अवैध कोयला खनन के कारण हुआ। घटना स्थल पर खटाल जमींदोज हो गया है और बताया जा रहा है कि इसमें खनन में लगे अनेकों मजदूर दबे हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है। हादसे में कई मवेशियों बचा लिया गया है जबकि कई अभी भी दबे हुए हैं। साथ ही, बीसीसीएल कंपनी की दो बोलेरो वाहन भी जमींदोज हो गई। घटना स्थल पर रामकनाली और कतरास पुलिस के जवान तथा ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद हैं। ग्रामीण इस हादसे के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं बचाव कार्य जारी है।