"मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी जारी रहेगा जनता के पैसे की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई"

Wednesday, May 15, 2024-11:13 AM (IST)

Giridih: गिरिडीह (Giridih) के बिरनी के पैसम के अदवरा मैदान में बीते मंगलवार शाम को भाजपा के विजय संकल्प महासभा में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस जेएमएम और समेत इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि जनता के पैसे की चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई उनके सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी जारी रहेगा और जनता के पैसे का डाका डालने वालों पर इसी तरह कार्रवाई होती रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश के शाही परिवार के संकेत पर देश के खजाने को लुटते हैं और अब तो तीसरे कार्यकाल में खजाना खोजने का अभियान जारी रहेगा।

PunjabKesari

"इंडी गठबंधन ने झारखंड में वोट जिहाद का खेल शुरू कर दिया"
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही झारखंड में एक कांग्रेस मंत्री के पीएस के स्टाफ के घर से नोटों का पहाड़ मिला, तो वो भी हैरान रह गए कि क्या कांग्रेस के मंत्री के पीएस इतने नोटों को जमा किए हुए है। उन्होंने कहा कि अभी तो इसे देश की जनता शुरुआत समझे। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और जेएमएम समेत इंडी गठबंधन ने झारखंड में वोट जिहाद का खेल शुरू कर दिया है क्योंकि झारखंड के एक हिस्से में बेटियों से शादी कर उनके जीवन को बर्बाद करने में लगे है, मंदिरो में हमले हो रहे हैं। मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। एक तरह से इंडी गठबंधन के संकेत में देश में वोट जिहाद शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ये खेल इंडी गठबंधन का अधिक दिन नहीं चलने वाला है, बल्कि अब तीसरे कार्यकाल में इन पर भी कार्रवाई शुरू होगी। हर हाल में झारखंड की बेटियों को जिहाद से बचाना है। पीएम मोदी ने बिरनी में उमड़े लाखों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि एक- एक घर जाए और उन्हें मोदी का संदेश देने हुए कहा कि आने वाले दिनों में मतदान के लिए लोग घरों से निकले और जमकर मतदान करें क्योंकि इंडी गठबंधन और कांग्रेस का संकेत साफ है कि हर हाल में भगवान राम को मंदिर से हटाकर दोबारा टेंट में स्थापित करना है।

PunjabKesari

"कांग्रेस का भगवान राम को मंदिर से हटाकर दोबारा टेंट में स्थापित करने का इरादा है"
पीएम मोदी ने जनसैलाब से पूछा कि क्या वो भगवान राम को दूसरी बार टेंट में देखना चाहते है क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम को उनका मंदिर मिला। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में 30 करोड़ बहनों को मोदी लखपति दीदी बनाने की योजना है और इसके लिए एक बार फिर दिल्ली में तीसरी बार मजबूत सरकार बनाना होगा। इस दौरान पीएम मोदी वामपंथी दलों पर भड़के और कहा कि देश के युवाओं को गुमराह करने का इजाजत वामपंथी दलों को किसी सूरत में मोदी सरकार नहीं देने वाली क्योंकि देश में नक्सलवाद के जन्मदाता यही रहे हैं। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद ये उनकी पहली जनसभा है। इधर जनसभा को भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गांडेय प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने भी संबोधित किया। वहीं जनसभा में ढाई लाख से अधिक भाजपा समर्थकों की भीड़ जुटी थी, जो मोदी के मंच पर आते है जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे, तो मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और जय श्री राम के जयकारे लगाकर सभा की शुरुआत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static