पलामूः मां की पिटाई कर रहे बेटे को आक्रोशित पिता ने उतारा मारा मौत के घाट

Monday, Sep 28, 2020-11:57 AM (IST)

मेदिनीनगरः पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में बघमनवा पंचायत के बहुल गौरा गांव में मां की पिटाई कर रहे अपने 30 वर्षीय बेटे के सिर पर आक्रोशित पिता ने लाठी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बेटे की मौत के बाद घटना को छिपाने के लिए पिता महेश्वर सिंह खरवार अकेले ही उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने लगा लेकिन इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चिता पर से अधजली लाश बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गिरफ्तार खरवार ने पुलिस को बताया कि नशे में उसका छोटा बेटा सकेंद्र अपनी मां द्रौपदी देवी की पिटाई कर रहा था और इसी से आक्रोशित होकर उसने बेटे पर लाठी से वार कर दिया। पुलिस के अनुसार महेश्वर ने इस मामले को छिपाने के लिए अकेले ही सुषमा जलाशय पहुंचकर बेटे के शव को जलाने की कोशिश की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static