पलामू: 1 अगस्त से शुरू कोरोना के कारण बंद पड़ी 3 सवारी गाड़ियों का परिचालन

Thursday, Jul 29, 2021-11:47 AM (IST)

 

डालटनगंजः कोरोना के कारण पिछले कई माह से बंद बरकाकाना-डेहरी, बरवाडीह-डेहरी और गोमो-चोपन सवारी गाड़ी का परिचालन एक अगस्त से शुरू होगा।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सवारी गाड़ियों के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। एक अगस्त से चालू होने वाली सभी गाड़ियां लगभग पूर्व के ही समय पर चलेंगी। एक अगस्त जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा, उनमें ट्रेन सख्या 03311-03312 बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर, 03341-03342 बरकाकाना-डेहरी और 03343-03344 गोमो-चोपन पैसेजर ट्रेन शामिल है।

वहीं सूत्रों ने बताया कि लंबे समय के बाद ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उल्लेखनीय है कि बरवाडीह स्टेशन पर सवारी गाड़ियों के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों का पूर्व की तरह परिचालल और ठहराव की भी मांग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static