पलामू रेंज को मिला नया DIG, किशोर कौशल ने संभाला पदभार, बोले- नक्सल विरोधी अभियान होगा और तेज
Tuesday, Jan 06, 2026-03:13 PM (IST)
Palamu News: झारखंड के पलामू रेंज के डीआईजी के रूप में आईपीएस किशोर कौशल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले जैप-7 के कमांडेंट के रूप में पदस्थापित थे। मंगलवार को पलामू पहुंचने पर डीआईजी कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पदभार संभाला। इस मौके पर पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में डीआईजी किशोर कौशल ने कहा कि आम जनता की पुलिस से जो अपेक्षाएं होती हैं-जैसे विधि-व्यवस्था का बेहतर संचालन और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण-उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलामू रेंज में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा, जिसके लिए एसपी के नेतृत्व में पहले से ही कारर्वाई जारी है।
ज्ञातव्य है कि आईपीएस किशोर कौशल पलामू रेंज के 34वें डीआईजी हैं। उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई भी की है। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने चतरा में प्रोबेशनर के रूप में कार्य किया और बाद में रामगढ़, दुमका सहित कई जिलों में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं।

