पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में बिजली पैनल में लगी आग, मची अफरा-तफरी; इस तरह टला बड़ा हादसा
Tuesday, Jan 06, 2026-04:41 PM (IST)
पलामू: झारखंड के पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित मुख्य बिल्डिंग के बिजली पैनल में मंगलवार सुबह 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही परिसर में अफरातफरी मच गई।
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायर सेफ्टी के छोटे अग्निशमन सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिए जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ी क्षति टल गई।
प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं तथा न्यायालय परिसर की विद्युत व्यवस्था की विस्तृत जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Dhanbad के फुटपाथ पर लगी दुकानों में लगी आग, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लोग; लाखों का नुकसान

